नए साल के नए नियम 2021 में होंगे बड़े बदलाव

साल 2021 में आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजों में बदलाव हो जाएगा, जिसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ेगा. टैक्स, बिजली, सड़क, मोबाइल, कार और बैंकिग जैसी तमाम जरूरी चीजों के लिए नए साल में नए नियम लागू होने वाले हैं. यहां जानिए किन चीजों पर क्या नए नियम लागू होने वाले हैं.

1.  GST रिटर्न के नियम

नए साल 2021 में छोटे कारोबारियों यानि पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वालों को सिर्फ 4 सेल्स रिटर्न फाइल करने होंगे. इस समय मासिक आधार पर 12 रिटर्न (GSTR 3B) दाखिल करने होते हैं. इसके अलावा 4 GSTR 1 भरना होता है. नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे. इनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न भरना होगा.

2. बिजली

1 जनवरी से बिजली मंत्रालय उपभोक्ताओं के लिए नए नियम लागू करने की तैयारी कर रहा है. जहां बिजली वितरण कंपनियों को तय समय के आधार पर बिजली देनी होगी. फिलहाल नियमों के मसौदे को कानून मंत्रालय को भेजा गया है. जिसकी मंजूरी मिलने के बाद नया कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि इन कंपनियों को शहरी क्षेत्र में सात दिन, नगर पालिका क्षेत्र में 15 और ग्रामीण क्षेत्रों में एक महीने के अंदर बिजली कनेक्शन देना होगा.

3. चेक पेमेंट 

1 जनवरी, 2021 से चेक पेमेंट से जुड़े नियम बदल जाएंगे. नए नियम के अनुसार 50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (सकारात्मक भुगतान व्यवस्था) लागू होगी. पॉजिटिव पे सिस्टम एक ऑटोमैटिक टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाएगा.

4. कम प्रीमियम में खरीद सकेंगे टर्म प्लान

IRDAI ने बीमा कंपनियों को आरोग्य संजीवनी नामक स्टैंडर्ड रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश करने के बाद एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पेश करने का निर्देश दिया है. नए बीमा प्लान में कम प्रीमियम में टर्म प्लान खरीदने का विकल्प मिलेगा. इसी के साथ ही सभी बीमा कंपनियों की पॉलिसी में शर्तों और कवर की राशि एक समान होगी.

5. गाड़ियों पर  FASTag जरूरी –

1 जनवरी 2021 से टोल पार करने के लिए  गाड़ियों पर फास्टैग जरूरी होगा. बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा. 1 जनवरी से सभी लाइनें फास्टैग हो जाएंगी. फास्टैग अकाउंट में कम से कम 150 रुपये की राशि रखनी जरूरी होगी, नहीं तो फास्टैग को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.

6. लैंडलाइन से कॉल करने पर लगाना होगा जीरो

लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए अब पहले जीरो लगाना जरूरी होगा. जिससे टेलीकॉम कंपनियों को और ज्यादा नंबर बनाने में मदद मिलेगी. TRAI ने  29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’(0) लगाने की सिफारिश की थी.

7. कार खरीदना महंगा हो जाएगा

1 जनवरी से कार खरीदना काफी महंगा हो जाएगा, ऑटोमोबाइल कंपनियां जनवरी से कारों की कीमत में इजाफा कर रही हैं. कुछ कंपनियों ने गाड़ियों की कीमत के इजाफे को लेकर ऐलान कर दिया है. जिसमें मारुति सुजुकी, फॉर्ड इंडिया और किआ मोटर्स जैसी कंपनियां शामिल है.

8. म्यूचुअल फंड में निवेश के नियम

SEBI ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए एसेट एलोकेशन के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा, जो कि अभी न्यूनतम 65 फीसदी है. SEBI के नए नियमों के मुताबिक मल्टी कैप फंड्स के स्ट्रक्चर में बदलाव होगा. फंडों को मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा. वहीं, 25 फीसदी लार्ज कैप में लगाना होगा.

9. UPI पेमेंट पर होगा एक्स्ट्रा चार्ज

1 जनवरी से अमेजन पे, गूगल पे और फोन पे से से लेन देन करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. NPCI ने 1 जनवरी से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट सर्विस (UPI Payment) पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का निर्णय लिया है.

10. स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp

1 जनवरी 2021 से WhatsApp कुछ स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा. इसमें एंड्रॉयड और आईफोन दोनों शामिल हैं. WhatsApp पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगा. इसमें एंड्रॉयड और आईफोन दोनों शामिल हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com