लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को 16 नए मरीज सामने आए।
वहीं, शहर के विभिन्न इलाकों में अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन भवन मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया, जिनके घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं।
सोमवार को सामने आए मरीजों में से कई शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। वहीं, गोमतीनगर, इंदिरानगर, अलीगंज सहित अन्य कई इलाकों में 24 भवन मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
इन इलाकों में एंटी लार्वा के छिड़काव के साथ फॉगिंग के लिए नगर निगम से कहा गया है।