‘मेरा भारत स्वच्छ’ अभियान का मंगलवार को केपी कालेज मैदान पर भव्य समापन हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों से लेकर टेक्नोक्रेट्स, अर्द्धसैनिक बल के जवानों, युवाओं, महिलाओं, समाजसेवियों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और युवाओं ने उत्साह भरा। 
करीब पांच हजार से अधिक युवाओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे लाइव हलचल के उस स्लोगन से बेहद प्रभावित हैं। जिसमें कहा गया है कि जरूरी यह नहीं कि आपको विरासत में क्या मिला, जरूरी है कि आप विरासत में क्या छोड़कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि खुद उनका जीवन बेहद संघर्ष भरा रहा। थ्री-व्हीलर चलाकर उन्होंने जिंदगी की शुरूआत की और आज इस मुकाम पर हैं। आज शाहरूख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक उन्हें अपने यहां आमंत्रित करते हैं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे समस्या को चुनौती के रूप में लें, इससे समस्या सुलझती जाएगी। 2014 में इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की तो पूरे देश में बदलाव आ गया। नेता अभिनेता से लेकर आम जन तक ने हाथ में झाड़ू उठा ली। नतीजा आज सबके सामने है।
दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी जगदीश जोशी ने कहाकि दैनिक जागरण परिवार द्वारा 25 शहरों में 15 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक ‘मेरा भारत स्वच्छ’ अभियान चलाया गया। स्वच्छता के सिपाहियों का सम्मान, स्वच्छता की पाठशाला, स्वच्छता की संगिनी और कूड़ा उठा अभियान को जोरदार सफलता मिली। युवाओं को इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भानुचंद्र गोस्वामी ने भी संबोधित किया और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। दैनिक जागरण ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले दैनिक जागरण के डीजीएम मनीष चतुर्वेदी और संपादकीय प्रभारी जगदीश जोशी ने मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal