केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि दुनिया निवेश के लिए चीन की जगह अन्य विकल्प की तलाश कर रही है और भारत निवेशकों के लिए एक व्यावहारिक विकल्प है।
केंद्रीय मंत्री ने ‘एमएसएमई एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर-पेविंग द ग्रोथ पाथ इन पोस्ट-कोविड वर्ल्ड’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात का जिक्र किया।
गडकरी ने कहा कि मैंने सुना है कि अमेरिका में वैक्सीन को लेकर बहुत सारे प्रयोग सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं। भारत में भी बहुत सारे संस्थान और वैज्ञानिक इस पर काम कर रहे हैं। हम वैक्सीन के तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय हम आर्थिक युद्ध का सामना कर रहे हैं। न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया इस समस्या का सामना कर रही है।
मुझे लगता है कि जिस तरह से पूरी दुनिया में अब चीन को लेकर बहुत अधिक प्रतिक्रिया है। उससे ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया अब उसकी जगह कुछ नए विकल्प का पता लगाने के लिए इच्छुक है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत निश्चित रूप से दुनिया के सभी निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा, व्यवहार्य विकल्प होने जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
