साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने विराट कोहली को एम एस धौनी के मुकाबले ज्यादा क्लासी बल्लेबाज करार दिया। लांक क्लूजनर इस वक्त 49 साल के हैं और वो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं। जब क्लूजनर से विराट कोहली और एम एस धौनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके बारे में बड़ी ही शानदार बातें कहीं, लेकिन विराट कोहली कौ धौनी के मुकाबले ज्यादा बेहतर बल्लेबाज करार दिया।

लांस क्लूजनर ने कहा कि, ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के सच्चे लीजेंड्स हैं। मैं इन दोनों खिलाड़ी जिस तरह से अपनी टीम को आसानी से मैच में जीत दिलाते हैं उसे मैं देखना पसंद करता हूं। धौनी खेल को गहराई तक ले जाते हैं और जिस तरह से निचले क्रम के बल्लेबाज के साथ मिलकर मैच में जीत दिलाते हैं वो कमाल का है और इस आर्ट में वो माहिर हैं। क्लूजनर ने कहा कि, मैं उनमें अपनी छवि देखता हूं। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज ज्यादातर पारियों में एक एंकर की भूमिका निभाते हैं, लेकिन धौनी एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वो गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करते हैं बिल्कुल मेरी तरह।
उन्होंने आगे कहा कि, विराट कोहली से तुलना करें तो हमारा काम ज्यादा आसान था। टॉप-ऑर्डर में बल्लेबाजी करना और पारी को संवारना ये दोनों काम एक साथ क्वालिटी गेंदबाजों के सामने करना काफी कठिन होता है। यही वजह है कि, विराट कोहली का क्लास अलग है और वो ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं। लांस क्लूजनर ने कहा कि, टी20 के आने से टेस्ट क्रिकेट का रोमांच खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि, टी20 काफी पॉपुलर है, लेकिन पारंपरिक फॉर्मेट से ही क्रिकेटर्स का रियल टेस्ट होता है। टेस्ट क्रिकेट का रोमांच कभी खत्म नहीं हुआ था और ना ही ऐसा होगा। टेस्ट क्रिकेट की असल क्रिकेट है और इससे सभी इत्तेफाक रखते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal