भोपाल सीट से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें टक्कर देने के लिए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर हिन्दुत्व के नाम पर वोट मांग रही हैं. जबकि सैकड़ों साधु भी दिग्विजय सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं और प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ही नर्मदा के असली भक्त हैं. दिग्विजय सिंह के 3300 वर्ग किलोमीटर की नर्मदा यात्रा का जिक्र करते उन्होंने कहा, ‘हम उनके साथ हैं जिन्होंने नर्मदा परिक्रमा की है

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal