कहते हैं अगर जज्बा हो तो इंसान हर काम कर सकता है. फिर चाहे परिस्थिति विपरीत ही क्यों ना हों. कुछ ऐसा ही चीन की एक महिला ने कर दिखाया है. वहां 35 साल की गुई यूना एक पैर से दिव्यांग हैं. उनका एक पैर नहीं है. इसके बवजूद वह बॉडी बिल्डिंग करती हैं. लोग उनके जज्बे को सलाम करते हैं.
गुई यूना आत्मविश्वास से लबरेज हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के आगे अपनी दिव्यांगता को कभी आड़े नहीं आने दिया. उन्होंने 2004 में एथेंस में हुए पैरा ओलंपिक्स में भी हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने पुरस्कार भी जीता था.
गुई यूना ने पिछले साल अक्टूबर में हुए आईडब्ल्यूएफ बीजिंग 2020 में भी हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने हाई हील के जूते पहले थे. साथ ही बॉडी बिल्डिंग भी की थी. इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें चीन समेत दुनियाभर के लोगों ने पसंद किया.
प्रतियोगिता के दौरान वह स्टेज पर हाई हील की जूती, बिकिनी और अपनी बैसाखी के साथ दिखाई दीं. उन्होंने इस दौरान कई लोगों को प्रेरणा दी.
गुई लगातार जिम में कसरत भी करती हैं. टिकटॉक पर उनके 2 लाख से अधिक फॉलोवर हैं. वह चीन के नैनिंग में रहती हैं. उन्हें उनकी मां ने पाला है. बचपन में ही उनके पिता की मौत हो गई थी.
गुई को बचपन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में उनका एक पैर चला गया. हालांकि उन्हें इसके बारे में कुछ ज्यादा याद नहीं है. उनका कहना है कि स्कूल में उन्हें बच्चे काफी परेशान करते थे.