अब तक आपने पाताल लोक के बारे में केवल सुना होगा। इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है लेकिन अगर हम आपको बताएं कि धरती पर एक जगह पाताल लोक की तरह ही है तो? यकीन नहीं हुआ न, पर ये सच है।
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट शहर से करीब 800 किलो मीटर दूर बसा ये गांव अपने आप में अनोखा है। आपको जानकर अचंभा होगा कि होल के अंदर कूबर पेडी नाम का एक पूरा गांव बसा हुआ है। एक होल से दिखता है जमीन के अंदर बना गांव…
यहां 60% लोग जमीन के अंदर बने अंडरग्राउंड मकानों में रहते है। ऊपर से मिट्टी जैसे दिखाने वाले इन मकानों की सजावट किसी महल से कम नहीं होती है।
साल 1915 में यहां ओपल स्टोन की खोज के लिए माइनिंग का काम शुरू हुआ था। इस वजह से यहां रहने के लिए लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब माइंनिग का काम खत्म हुआ तो लोगों ने कहीं और जाने के बजाय यहीं घर बना लिया।
आपको बता दें कि ओपल स्टोन एक कीमती पत्थर होता है, जिसका इस्तेमाल ज्वैलरी में किया जाता है और दुनिया का 95% ओपल इसी इलाके में पाया जाता है।