धन चाहिए, खूब सारा चाहिए, तो यह 12 अच्छी आदतें अपनाइए

धन कमाने के कई उपाय प्रचलित हैं। लेकिन हर कोई चाहता है कोई एक सटीक उपाय जो आसान हो और उनके द्वारा किया जा सके। यहां एकदम सरल उपाय दिए जा रहे हैं आप अपनी सुविधा से किसी 1 को भी अपना सकते हैं। आप बस नियमित उसका पालन करें।
– प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं।
– महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें।
– सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करें। सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।

– अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहनें।
– शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगाएं।
– पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें।
– श्रीसूक्त का पाठ करें।

– श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।
– कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
– किसी की बुराई करने से बचें।
– पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाए रखें।
– घर में साफ-सफाई बनाए रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com