मुंबई में दो घंटे बाद एक बार फिर बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है। सोमवार सुबह 10.15 बजे से मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल हो गया, जिस कारण शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली गुल होने से लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने बताया कि टाटा की ओर से आने वाली बिजली की आपूर्ति के फेल होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई।
लाइनों और ट्रांसफार्मर की कई ट्रिपिंग (कलावा-पद्घे और खारगर आईसीटी) ने शहर और उपनगरों में 360 मेगावाट आपूर्ति को प्रभावित किया। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने ग्रिड फेल होने की जांच कराने का आदेश दिया है।
बिजली के आने के बाद कुर्ला स्टेशन पर एक बार फिर ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। बांद्रा स्टेशन पर भी बिजली आ गई है। सीएसटी स्टेशन से कुर्ला स्टेशन पर ट्रेनों ने फिर से आना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बिजली गुल होने से लोकल ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई थीं।
मुंबई के कई इलाकों में बिजली सेवा फिर से बहाल होना शुरू हो गई है। लोकल ट्रेनों की तीन लाइनों पर संचालन शुरू हो गया है। वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट में भी सुनवाई फिर से शुरू हुआ है। बताया गया है कि कुर्ला समेत कई इलाके ऐसे हैं, जहां अभी तक बिजली नहीं आई है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से इसका प्रबंध किया जा रहा है।