उत्तराखंड में सूखी ठंड से राहत के आसार फिलहाल कम देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा न सिर्फ ठंड बढ़ाएगा बल्कि परेशानी भी बनेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने के साथ मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि दिन भर प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।
आने वाले दिनों की बात करें तो 30 नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। उधर सोमवार के तापमान की बात करें तो दिन के समय मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से ठंड से राहत मिली। जिसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम सामान्य से दो डिग्री कमी के साथ 8.4 डिग्री रहा। उधर पर्वतीय इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री गिरावट के साथ दर्ज किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal