केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,20,922 हो गई है, जिनमें से 1,49,348 सक्रिय मामले हैं, 1,62,379 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक आज सुबह 11 बजे होगी।
चित्तूर में श्रीकालाहस्ती मंदिर 15 जून से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला जाएगा। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि सोमवार दोपहर से ट्रायल के तौर पर मंदिर के कर्मचारियों और मीडिया कर्मी पूजा-अर्चना करेंगे। जबकि स्थानीय श्रद्धालुओं को मंगलवार से दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
असम में कोरोना के 207 नए मामले सामने आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,900 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,084 है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री
मुरादाबाद में हरी सब्जियों के गिरते दामों और बंद सब्जी मंडियों से परेशान किसानों ने सब्जी मंडी की जगह अपने खेतों के पास सड़क पर ही सब्जियां बेचनी शुरू कर दी है।
एक किसान ने बताया कि ‘किसान-खेतों से सब्जी तोड़ते हैं और यहीं ले आते हैं। इससे मंडी तक ले जाने की लागत बचती है और सब्जी बोने में आई लागत भी निकल जाती है।’