कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी भी बना हुआ है. रोजाना औसतन 45 हजार नए कोरोना मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 45,892 नए कोरोना मामले आए तथा 817 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 44,291 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं यानी कि कल 784 सक्रीय मामले बढ़ गए.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति:-
कुल कोरोना मामले- तीन करोड़ 7 लाख 9 हजार 557
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 98 लाख 43 हजार 825
कुल सक्रीय मामले- 4 लाख 60 हजार 704
कुल मौत- 4 लाख 5 हजार 28
देश में अब कोरोना वायरस के नए मामलों से कम रिकवरी हो रही है. 7 जुलाई तक पुरे भारत में 36 करोड़ 48 लाख कोरोना वैक्सीन के खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले दिन 33 लाख 81 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक लगभग 42 करोड़ 52 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले दिन लगभग 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसकी सकारात्मकता दर 3 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से अधिक है. सक्रीय मामले 2 फीसदी से कम हैं. कोरोना सक्रीय मामलों में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों के आंकड़े के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के पश्चात् सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal