देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट आई है। रविवार को जहां कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को 38,772 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,30,72,475 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,65,181 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,35,45,829 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 38,772 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 443 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है।
इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,37,139 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692 हो गई है। अब तक 88,47,600 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 45,333 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,46,952 है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal