देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75,97,064 पहुची अब तक 1,15,197 मरीजो की हो चुकी मौत : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हाल के दिनों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को कोरोना के 46,791 नए मामले सामने आए, जो हाल के दिनों में संक्रमितों की सबसे कम संख्या है।

वहीं, देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है, जो 67 लाख को पार कर गई है। दूसरी तरफ, कोविड-19 के चलते एक दिन में 587 लोगों की मौत हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,791 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस अवधि में 587 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 75,97,064 हो गई है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,48,538 हो गई है, जिसमें कल से 23,517 की गिरावट हुई है। कोरोना के सक्रिय मामलों और इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या के बीच अंतर बढ़कर लगभग 60 लाख हो गया है।

अब तक देश में 67,33,329 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, कोविड-19 के चलते अब तक 1,15,197 लोगों की मौत हुई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com