केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,882 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 584 लोगों ने वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में संक्रमण की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या 90,04,366 है।
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। हाल के कुछ दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट हुई, लेकिन एक बार फिर इसमें वृद्धि दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटे में वायरस की चपेट में 45,882 लोग आए हैं। वहीं, देश में संक्रमितों की संख्या 90 लाख को पार कर गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 84 लाख से अधिक हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 84,28,410 है। पिछले 24 घंटे में 44,807 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,794 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 491 की कमी हुई है। वहीं, देश में कोविड-19 के चलते अभी तक कुल 1,32,162 लोगों की मौत हुई है।