केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45,674 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 559 रही। देश में वायरस से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 85,07,754 है।

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को सामने आए कोविड-19 के 50,357 नए मामलों की तुलना में, पिछले 24 घंटे में 45,674 नए मामले रिपोर्ट किए गए। मृतकों की संख्या में भी आज गिरावट देखी गई है।
शनिवार को जहां 577 मरीजों की मौत हुई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 559 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है। दूसरी तरफ, कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 78 लाख को पार कर गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 78,68,968 है। पिछले 24 घंटे में 49,082 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या छह लाख से नीचे बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 5,12,665 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3,967 मरीजों की कमी हुई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 1,26,121 लोगों ने जान गंवाई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal