देश में एक बार फिर दैनिक कोरोना वायरस मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। कोविड-19 के कुल मामले भले ही 74 लाख को पार कर गए हैं, लेकिन दैनिक मामलों में गिरावट एक सकारात्मक संकेत है।
शुक्रवार को कोरोना के 63,371 मामले दर्ज किए गए। वहीं, आज कोविड-19 के 62,212 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। दूसरी तरफ, वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 65 लाख के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 62,212 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 837 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 से 74,32,681 लोग संक्रमित हुए हैं
कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 65,24,596 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वर्तमान में, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,95,087 है।
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और सक्रिय मामलों के अंतर में वृद्धि हो रही है। वहीं, अब तक 1,12,998 लोगों की वायरस से मौत हुई है।