देश में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की रफ्तार में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां अब तक 4.3 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में ही एक करोड़ 22 लाख 66 हजार 514 जांच की गईं। जिन राज्यों में सबसे ज्यादा जांच हो रही हैं उनमें तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शीर्ष पर हैं। पिछले 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई। वहीं अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 76.94 फीसदी हो गई। मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है ।