भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61,408 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61,408 नए मामले सामने आए।

इसमें से 57,468 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 836 की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 31,06,349 पर पहुंच गई है।
इसमें से 23,38,036 मरीज ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छु्ट्टी दी जा चुकी है। जबकि 57,542 लोगों ने वायरस के कारण जान गंवाई है।
दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या 2.34 करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 58.52 लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं, ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 लाख के करीब है.
भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है. वहीं 57.5 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में 23.3 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख के पार जा चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal