देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शनिवार को कोविड-19 के 36,652 नए मामले सामने आए थे। शनिवार की तुलना में रविवार को दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है। इनमें से 91 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,44,222 हो गई है। वहीं 482 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,182 हो गई है।
देश में अब तक 91,00,792 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 4,03,248 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बीते काफी दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 41,970 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal