बनारस रेल इंजन कारखाना गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद कहा कि सरकार ने इसके पूर्व भी बढ़े मूल्यों को कम किया था। आज भी हम दाम कम करने का प्रयास कर रहे हैं। वैश्विक बाजार का मूल्य हम निर्धारण नहीं करते हैं। सरकार की ओर से कई कल्याणकारी काम हो रहे हैं।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के पहले जहां कोई लैब नहीं थी, वहीं अब लैब की संख्या भी बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस बार के बजट में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस किया गया है।
पीएम आत्मनिर्भर भारत स्वास्थ्य योजना भी लांच की गई है, जिसमें पूरे देश भर में 602 क्रिटिकल केयर अस्पताल खोले जाने की बात कही गई है। इससे लोगों को उनके घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
किसानों के आंदोलन पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष इस मामले में केवल राजनीति कर रहा है, जो ठीक नहीं है। उनको किसानों से कोई लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित को लेकर के कई बड़े कदम उठाए हैं।
किसी भी हालत में एमएसपी नहीं हटाई जाएगी और जो कृषि बिल लाया गया है, उससे किसानों को लाभ होगा। राजनीतिक भ्रम पैदा कर किसानों को भरमाया जा रहा है। जनता सब जानती है। विपक्ष को सार्थक प्रयास करना चाहिए। बजट में एक हजार से अधिक मंडियों को तैयार करने का प्रावधान है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
