पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 86 मिनट के अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया. पीएम ने कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर भारत के लिए कदम उठाए गए हैं. 100 से ज्यादा सैन्य उपकरणों के आयात पर हमने रोक लगा दी है.
इसके अलावा एनसीसी के विस्तार पर भी जोर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एनसीसी कैडेट्स का विस्तार 173 बॉर्डर एरिया में किया जाएगा. इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए एनसीसी कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. नए एनसीसी कैडेट्स में एक तिहाई लड़कियां होंगी. उन्हें उनके संबंधित क्षेत्र में ट्रेंड किया जाएगा.’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अप्रत्यक्ष रूप से चीन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने विस्तार के बहुत प्रयास किए. पीएम मोदी ने कहा, विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वही पर खत्म नहीं हुई. भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवान क्या कर सकते हैं इसे पूरी दुनिया ने लद्दाख में देखा. पीएम ने लाल किले से कहा कि इतनी आपदा के बाद भी सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने की गंदी कोशिश हुई है. लेकिन LoC से लेकर LAC तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने भी आंख उठाई, देश की सेना ने, हमारे वीर जवानों ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया है.
भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है. संकल्पों से प्रेरित है और सामर्थ्य पर अटूट श्रद्धा से आगे बढ़ रहा है. इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है.