भारत में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 17,988 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 28,498 नए मामले भी सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से अब तक 5.53 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,59,894 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 28,498 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 553 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख 06 हजार 752 हो गई है। इसमें से 3 लाख 11 हजार 565 एक्टिव मामले हैं, जबकि 5 लाख 71 हजार 460 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जानलेवा वायरस से अबतक देश में कुल 23,727 लोगों की जान जा चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal