भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमितों और इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या के बीच का फासला कम होता जा रहा है।

अब लगभग नौ लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि 51 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख को पार कर गई।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80,472 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, इस दौरान 1,179 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक 62,25,764 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,40,441 है। वहीं, 51,87,826 इस बीमारी से उबरे हैं और ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, इस वायरस के चलते अब तक 97,497 लोगों की मौत हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal