देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज 88वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत देश के कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए उनके दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

ममता बनर्जी ने भी दी बधाई
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी डॉ. मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन की बधाई। बेहतर वर्ष और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।’
PM के तौर पर अनुपस्थिति महसूस होती है- राहुल गांधी
पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मनमोहन सिंह को ब्रर्थडे की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के तौर पर अनुपस्थिति महसूस होती है। उनकी ईमानदारी, शालीनता और समर्पण सभी के लिए प्ररेणा का स्रोत है। उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
कांग्रेस पार्टी ने भी दी बधाई
उधर कांग्रेस पार्टी ने अपने भी अपने आधिकारिक ट्विटर से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है। ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो डॉ. मनमोहन सिंह।’ पार्टी की तरफ से कहा गया है कि समर्पित नेता का पहला लक्ष्य समाज को जल्द से जल्द विपत्तियों से सुरक्षित करना और बुराइयों का उन्मूलन करना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal