देश का धन कोई लूटकर नहीं ले जा सकता: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ और आगे बढ़े। विकास के लिए सबका प्रयास होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पहले भी छत्तीसगढ़ आते रहे हैं। वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे हैं। यहां व्यापारी वर्ग से मिलकर उन्हें सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे। व्यापार में आ रही समस्याओं को जानकर समाधान निकालने की कोशिश भी करेंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टैक्स की चोरी करने वाले सीधे तौर पर देश के साथ अन्याय करते हैं। विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं। छत्तीसगढ़ में सैकड़ों करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी गई है। इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ी करना खुद पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। इसको कौन संरक्षण दे रहे हैं, वे खुलकर आएं। उन्होंने कहा कि कौन लोग हैं जो टैक्स चोरी को संरक्षण देना चाहेंगे?

एक सवाल के जवाब में उन्होंने दो टूक कहा कि मंत्री हो या मुख्यमंत्री, किसी को आयकर अफसरों के दबिश देने की जानकारी देना जरूरी नहीं है। किसी को भी पता नहीं होता है कि आयकर की टीम किसके घर छापामार कार्रवाई करने वाली हैं। यह विभागीय प्रक्रिया है। किसी के खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई करता है तो पूरी जानकारी लेने के बाद ही करता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाएगी। हमने छह साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार मुक्त भारत देने का संकल्प बहुत हद तक पूरा किया है।

देश का धन कोई लूटकर नहीं ले जा सकता है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के बीच अंर्तविरोध के सवाल पर कहा कि संघीय ढांचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा।

हम चाहते हैं हर राज्य अच्छा काम करे। मिलजुलकर विकास करें। देश के विकास में हर राज्य की महती भूमिका है। छत्तीसगढ़ भी उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।

हमें उम्मीद है कि लोगों से किए गए वादे पूरे होंगे। अपने दिनभर के रायपुर प्रवास पर ठाकुर विभिन्न व्यापारिक संगठनों से मिलने के बाद आयकर और वाणिज्यकर के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com