देश में एक मार्च से कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण शुरुआत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 1.48 करोड़ से अधिक कोरोना की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।
इनमें से 2.08 लाख खुराक उन लोगों को दी गई है जिनकी उम्र 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच है और वे गंभीर वीमारियों से ग्रसित हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब सिर्फ 1,68,000 है, वहीं अब तक 21 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 5.11 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। वहीं केरल और महाराष्ट्र मे सबसे अधिक 75 फीसदी सक्रिय मामले हैं।