देश अगले लोकसभा चुनाव तक एक नए नेता की तरफ उम्मीद से देखेगा : TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यह संकेत दिया है कि ममता बनर्जी 2024 में पीएम उम्मीदवार हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश एक ऐसे नेता की तलाश में है, जिस पर वह भरोसा कर सके.

मीडिया को संबोध‍ित करते हुए ब्रायन ने कहा कि देश अगले लोकसभा चुनाव तक एक नए नेता की तरफ उम्मीद से देखेगा. यह नेता पूर्वी भारत की एक महिला हो सकती है.

क्या वे यह संकेत कर रहे हैं कि ममता बनर्जी देश की अगली प्रधानमंत्री होंगी? इस पर डेरेक ने कहा कि वे किसी का नाम नहीं लेते, ‘लेकिन पूरा देश ऐसे नेतृत्व की तलाश कर रहा है. यह पूर्वी भारत की एक महिला हो सकती है.’

ब्रायन ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में नेता कौन होगा, यह जनता तय करेगी, लेकिन अभी हमारा फोकस बंगाल पर है. लेकिन बंगाल, तमिलनाडु, केरल चुनाव के बाद इन राज्यों में कहीं बीजेपी नहीं होगी. इसके बाद निश्चित रूप से देश के राजनीति की तस्वीर बदलेगी.

ममता बनर्जी और पीएम मोदी की तुलना करने पर उन्होंने कहा कि ममता डिलीवर करती हैं, जबकि पीएम मोदी डिलीवर नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी, अमित शाह की डिलीवरी कहां है?  मोदी सरकार लोगों को शॉक के द्वारा धमकाने या प्रभावित करने की कोश‍िश करती है.  चार घंटे के भीतर नोटबंदी करने, अचानक धारा 370 को खत्म करने का ऐलान जैसे निर्णय यह दिखाते हैं.’

उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर ममता बनर्जी का नजरिया बेहतर रहा. ममता बनर्जी ने नोटबंदी के ऐलान के दो घंटे के भीतर कहा कि इस डैक्रोनियन आदेश को वापस लिया जाए. इसी तरह साल 2013 कांग्रेस की सरकार में जब एक किसान बिल आया तो ममता बनर्जी ने कहा कि भले ही हमारी संख्या 6-7 हो डिवीजन के साथ इसका विरोध करो.

उन्होंने कहा, ‘ दूसरी तरफ पीएम मोदी ने क्या किया? पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे सिर्फ 50 दिन दो. लेकिन उस 50 दिन के बाद क्या हुआ.’ उन्होंने कहा कि हमने जीएसटी पर पूरा सहयोग किया, लेकिन आपने बिना सहमति के निर्णय ले लिया कि जीएसटी लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘ ममता बनर्जी की एक गहरी विचारधारा है. एक समय उनके पास सिर्फ एक सांसद रह गए थे, लेकिन आज वहां से संख्या 26 तक पहुंच गई है.’

उन्होंने कहा कि टीएमसी की विचारधारा विकास की है. उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में कन्याश्री स्कीम से 69 लाख बालिकाओं को फायदा मिला है और इसकी यूएन ने भी तारीफ की है. दूसरी तरफ मोदी सरकार की बेटी बचाओ स्कीम का 70 फीसदी हिस्सा विज्ञापन पर खर्च होता है. मोदी सरकार किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने की बात करती है, लेकिन 2028 तक संभव नहीं. दूसरी तरफ, बंगाल में ममता सरकार ने किसानों की आय तीन गुना कर दी है. राज्य में 10 करोड़ लोगों को हेल्थ कार्ड दिया गया है.’

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट का ये सिलसिला 2017 में शुरू हुआ था और इस बार इसका चौथा आयोजन 11 और 12 फरवरी को हो रहा है. यानी आज इसका दूसरा और समापन का दिन है.

आज इस महामंच पर असम, अरुणाचल की सियासी बिसात और बंगाल की कला-संस्कृति और विरासत से लेकर आर्थिक तरक्की तक पर गहरी चर्चा होगी. गुरुवार को मंच पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सांसद निनॉन्ग एरिंग, पूर्व चीफ जस्टिस और राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई हस्तियां पहुंचीं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 का आज दूसरा दिन है और इसके सभी सत्र दर्शकों को राजनीति, कला और बंगाल में अर्थव्यवस्था की संभावनाओं से रू-ब-रू कराएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com