देवरिया के मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान के बालिका संरक्षण गृह में अवैध रूप से बालिकाओं को रखने व इनका शारीरिक व मानसिक शोषण करने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने भी जांच तेज कर दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद नए सिरे से जांच हो रही है और यहां के हर पहलू को परखा जा रहा है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी देवरिया कांड की सीबीआई जांच की संस्तुति की है। उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट का भी निर्देश है कि सीबीआई जांच उनकी निगरानी में हो।
देवरिया कांड की जांच करने दस अगस्त से देवरिया में एडीजी क्राइम संजय सिंघल के नेतृत्व में एसआइटी जमी है। हालांकि 11 अगस्त को शासन को रिपोर्ट देने के लिए एडीजी लखनऊ वापस हो गए थे। कल रात एडीजी क्राइम संजय सिंघल एक बार फिर देवरिया पहुंचे और एसआइटी में शामिल आइपीएस पूनम व भारती सिंह के अलावा एसटीएफ टीम के सदस्यों के साथ इंस्पेक्टर वृजेश यादव से अभी तक की प्रगति के बारे में देर रात तक जानकारी ली। इसके साथ ही आवश्यक निर्देश देने के बाद रात को बालिका गृह के पास पहुंच कुछ लोगों से पूछताछ भी किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal