इंडिया बी ने गुरुवार को धर्मशाला में खेले गए देवधर ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 279 रन बनाए। जवाब में इंडिया बी ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कर्नाटक के बल्लेबाज आर समर्थ (107) के शतक पर पानी फिरा, लेकिन उन्हें इस पारी का ईनाम मैन ऑफ द मैच के रूप में मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया बी की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ऋतूराज गायकवाड ने 58 और अभिमन्यु इश्वरण ने 69 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। मध्यक्रम हनुमा विहारी ने 21 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। अंत में दिग्गज बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 59 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक के लिए 2 विकेट हासिल किये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal