इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा ओपनर देवदत्त पड्डीकल और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई से पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा काफी प्रभावित हुए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन से काफी प्रभावित हुए हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में नेहरा ने कहा कि रवि बिश्नोई और देवदत्त पडिक्कल, दोनों ने शानदार करेंक्टर दिखाया है। मैंने पहले कहा था कि मैं पार्थिव पटेल को ओपनिंग करते देखना पसंद करूंगा, लेकिन अब वह बीते समय की बात हो गई है। भविष्य को देखते हुए मैं देवदत्त पडिक्कल और रवि बिश्नोई के प्रदर्शन से प्रभावित हूं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल ने अब तक आइपीएल के इस संस्करण में आरसीबी के लिए 178 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। 20-वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक पूरे टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन किया है और टीम को शानदार शुरुआत प्रदान की है। दूसरी ओर, बिश्नोई ने विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा है और स्पिनर ने टूर्नामेंट पंजाब के लिए अब तक चार विकेट लिए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन से संजय बांगर काफी प्रभावित हुए हैं। भारत के पूर्व बैटिंग कोच ने नटराजन की यॉर्कर फेंकने की कला की तारीफ की। बांगर ने कहा कि यॉर्कर गेंद इस प्रारूप में सबसे मुश्किल गेंद है। वह भी तब जब गेंद गीली हो, इसके बावजूद टी नटराजन ने पिछले मैच में यॉर्कर गेंद की और हैदराबाद की डेथ बॉलिंग की समस्या को सुलझा दिया। मैं वास्तव में नटराजन से प्रभावित हूं। वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और वह मेरी पसंद के खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने मुझे आइपीएल में प्रभावित किया है। गौरतलब है कि नटराजन ने इस साल के आइपीएल में अब तक पांच मैच खेले हैं और 8.31 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal