देव दीपावली पर PM मोदी का काशी आगमन : SPG के अधिकारियों की टीम वाराणसी पहुंची पूरा क्षेत्र होगा सैनिटाइज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को देव दीपावली पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी के अधिकारियों की टीम वाराणसी पहुंची। एसपीजी टीम, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशात कुमार समेत पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।

एसपीजी के आईजी आलोक शर्मा ने सारनाथ में प्रस्तावित स्थल पुरातात्विक खंडहर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्यक्रम में लगने वाले चेयर, टेंट, लाइट की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाने के भी निर्देश दिए। वहीं धमेख स्तूप के उत्तर दिशा में ग्रीन हाउस, पीएमओ हाउस व शेफ हाउस को बनाने की बात कही। लगभग 45 मिनट निरीक्षण के बाद एसपीजी टीम डोमरी हेलीपैड पहुंची। इसके अलावा टीम ने राजघाट का भी जायजा लिया। एसपीजी समेत सुरक्षा अधिकार पीएम मोदी की आवाजाही के रूट और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। 

इससे पहले बृहस्पतिवार को एसएसपी, आईजी रेंज और एडीजी जोन ने गंगा घाटों के साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस ने प्रमुख गंगा घाटों, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में तलाशी अभियान चलाकर संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों से पूछताछ की।

पुलिस ने गंगा घाटों और रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटलों और गेस्ट हाउस का भी औचक निरीक्षण कर उनके रजिस्टर को चेक किया। होटल और गेस्ट हाउस संचालकों को हिदायत दी गई कि बगैर पहचान पत्र के किसी को भी कमरा न दें। उधर, पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के दस हजार जवानों के साथ ही बीस आईपीएस प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर शहर में पहुंच चुके हैं। आज सभी को सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी के संबंध में पुलिस लाइन में जानकारी दी जाएगी।

पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान 30 नवंबर को सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावा शहर में 17 जगह सिविल पुलिस के 22 दरोगा और 105 सिपाही भी तैनात किए जाएंगे। इनकी जिम्मेदारी होगी कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। यातायात व्यवस्था में जिन भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, यदि वह निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट से गायब मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com