राजकोट के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद, भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. नए खिलाड़ियों के प्रतिभा परिक्षण के लिए टीम प्रबंधन कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. इस बार कयास लगाए जा रहे है कि टीम प्रबंधन घरेलु टेस्ट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले मयंक अग्रवाल को हैदराबाद में होने वाले दूसरे टेस्ट में मौका दे सकता है.
मयंक अग्रवाल को भी हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ की ही तरह उनका डॉमेस्टिक करियर देखकर मौका दिया जा सकता है. इस बारे में विराट कोहली ने कहा था कि ये नए खिलाड़ियों के लिए एक अवसर है, खिलाड़ियों को इसे मौके की तरह लेना चाहिए, न की दबाव की तरह. गौरतलब है कि मयंक ने घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, अब उनके पास अवसर होगा की वे अच्छा प्रदर्शन कर आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह बना सकें.
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मात्र ढाई दिन में ही वेस्टइंडीज टीम को पराजित कर दिया था, भारतीय टीम ने इंडीज पर पारी और 272 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने शतक लगाए थे. भारत और इंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम मुक़ाबला 12 अक्टूबर से हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal