बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में मतदान हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट करने की अपील की। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। मुझे विश्वास है कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे। बिहार में बाढ़-कोरोना और मजदूरों की स्थिति के बारे में सभी को पता है। मौजूदा सरकार से लोग खफा हैं।’
राजद नेता और हसनपुर से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘जनता बदलाव चाहती है। जनता त्राहिमाम कर रही है। हम उनकी मांगों को पूरा करेंगे। मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं।’
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी वोट डालने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बिहार को बदलाव चाहिए, बदलाव की गंगा बह रही है।’ राबड़ी के साथ उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी पटना के बूथ नंबर 160 पर वोट डाला।