दून समेत तीन जगहों पर संतोषजनक श्रेणी में AQI

दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है। राज्य में 23 अक्तूबर को हल्द्वानी समेत चार जगहों पर एक्यूआई मध्यम श्रेणी और तीन जगहों पर संतोषजनक श्रेणी में है। सबसे बेहतर टिहरी का एक्यूआई 46 रहा है। यह अच्छे की श्रेणी में है।

देहरादून में तीन जगहों पर हवा की निगरानी की जा रही है, यहां पर औसत एक्यूआई 98 (संतोषजनक श्रेणी)में रहा है। ऋषिकेश दो जगहों पर निगरानी की गई है, यहां पर औसत एक्यूआई 88 रहा है। नैनीताल में भी संतोषजनक श्रेणी में 82 एक्यूआई रहा। मध्यम श्रेणी में हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और हरिद्वार रहे हैं। हल्द्वानी में 117, काशीपुर 122, रुद्रपुर 134 और हरिद्वार 137 एक्यूआई रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com