चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं। दुनियाभर में स्विट्जरलैंड और बेल्जियम की चॉकलेट का नाम है। सिर्फ बच्चों को ही नहीं हर उम्र के लोगों को चॉकलेट पसंद होती है। बच्चों को खुश करने से लेकर गर्लफ्रेंड को मनाने तक के लिए सबका इलाज है चॉकलेट। आज हम आपको बताने जा रहे है 5 चॉकलेट और इनके अनोखे नाम के बारे में।
टोबलेरोन
पिरामिड के आकार वाली इस चॉकलेट का नाम स्विट्जरलैंड के थियोडोर टोबलेर के नाम पर पड़ा। 1908 में अपने चचेरे भाई इमिल बोमाल के साथ मिस्टर टोबलेर ने इस अनोखी मिल्क चॉकलेट का उत्पादन शुरू किया था। टोबलेरोन को अपने पिरामिड के आकार के लिए जाना जाता है।
मार्स बार
मार्स बार चॉकलेट का नाम इसे बनाने वाली कंपनी के नाम पर पड़ा। इस कंपनी का नाम इसके संस्थापक फ्रैंकलिन क्लेरेंस मार्स के नाम पर पड़ा था, जिसकी स्थापना 1911 में हुई। मार्स बार ब्रिटेन में बहुत लोकप्रिय है। मार्स इंकॉर्पोरेटेड कंपनी ने 1923 में बड़े स्तर पर चॉकलेट का उत्पादन करना शुरू किया।
बॉर्नविल
बॉर्नविल चॉकलेट का नाम इंग्लैंड के बर्मिंघम में स्थित बॉर्न ब्रक टाउन के नाम पर पड़ा। कैडबरी ब्रदर्स जॉर्ज और रिचर्ड ने अपनी फैक्टरी का नाम जगह के शुरुआती नाम बॉर्न और टाउन के लिए फ्रेंच भाषा में उपयोग होने वाले विले को मिलाकर रखा। 1908 में इस चॉकलेट का उत्पादन शुरू हुआ।
ट्विक्स
ट्विक्स चॉकलेट का नाम दो शब्दों ट्विन और मिक्स को मिलाकर रखा गया। ट्विन से मतलब इसमें दो अलग-अलग भाग का होना और मिक्स से आशय है, इसका विभिन्न चीजों जैसे कैरमेल, चॉकलेट और बिस्किट आदि का मिश्रण। 1967 में लंदन में इस चॉकलेट का उत्पादन शुरू हुआ।
स्निकर्स
स्निकर्स का पहले नाम ‘मैराथन’ था। मार्स इंक के मालिक फ्रैंकलिन मार्स की पत्नी के पंसदीदा घोड़े के नाम पर पड़ा था। इस चॉकलेट का उत्पादन होने से दो महीने पहले ही घोड़े की मौत हो गई। इसका इस्तेमाल एथलीट्स हाई एनर्जी खुराक के तौर पर भी करते हैं।