दुनिया में कोरोना केस बढ़कर 13.6 करोड़ से अधिक हो गए हैं। मौतों का आंकड़ा 29.4 लाख को पार कर गया है। 31,869,996 मामले और 5,75,595 मौतों के साथ अमेरिका सर्वाधिक कोरोना प्रभावित देश है। वहीं 13,445,006 मामलों और 351,469 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है।
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश में 55 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीके की मिक्स डोज का सुझाव दिया है। ये सुझाव उनके लिए है, जिन्हें टीके का दूसरा डोज लगना है। दूसरी ओर, जर्मनी में भी 60 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिए टीके की मिक्स्ड डोज लगाने की तैयारी की जा रही है।
नीदरलैंड्स सरकार पर्यटन स्थलों पर लगी पाबंदियों में ढील देकर पता लगा रही है कि लोग घूमने के लिए बाहर जाना चाहते हैं या नहीं। डच सरकार ने शनिवार को थीम पार्क और गार्डन समेत कई पर्यटन स्थल खोले, जहां करीब 2000 से ज्यादा लोग पहुंचे। हालांकि, डच सरकार ने सिर्फ उन्हें ही बाहर निकलने की अनुमति दी जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
