दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 1.70 करोड़ पार कर गई है और 6.64 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 45 लाख से ज्यादा है. वहीं ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 25 लाख हो गया है.
इधर, देश में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में देश भर में 52,123 नए मामले सामने आए हैं.
जिसके बाद देश भर में मरीजों की संख्या करीब 16 लाख पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 775 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 34968 पहुंच गया है.
हांगकांग में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख प्रशासन ने प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं. इसके तहत अब रेस्तरां या किसी भी सार्वजनिक जगह पर खाने पर पाबंदी होगी.
इससे दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ी हैं. हांगकांग में रोजाना कोरोना के औसतन 100 नए संक्रमित मिल रहे हैं.
उत्तर कोरिया में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद किम जोंग उन ने इमरजेंसी घोषित कर दी है. साथ ही राजधानी प्योंग्यांग को डिसइंफेक्ट किया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्टिंग को भी बढ़ाया गया है. अबतक उत्तर कोरिया में 1200 से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal