दुनिया में कोरोना मरीजो की संख्या 3.68 करोड़ के पार पहुची अब तक 10.67 लाख मरीजो की हो चुकी मौत

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार को 3.68 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 10.67 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 2.76 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। विश्व में अब 80.39 लाख सक्रिय मामले हैं, जिनमें 68 हजार से ज्यादा की हालत गंभीर है।

इंग्लैंड में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस की चपेट में 1800 से अधिक छात्र और स्टाफ आए हैं। जानकारी के अनुसार न्यूकास्टल यूनिवर्सिटी के 1003 छात्र और 12 स्टाफ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले 94 लोगों में वायरस मिला था।

इसी तरह नॉर्थऊंबरिया यूनिवर्सिटी में 619 और डरहम यूनिवर्सिटी में एक सप्ताह में 219 छात्र संक्रमण की चपेट में आए हैं। छात्रों और स्टाफ में संक्त्रस्मण के बढ़ते मामले को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन अब कम से कम तीन सप्ताह ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर देने की तैयारी कर रहा है।

इस बीच, चीन कोविड-19 के टीके संबंधी गठबंधन कोवैक्स में शामिल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, हम विकासशील देशों को टीकों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि और सक्षम देश कोवैक्स से जुड़ेंगे।

हालांकि समझौते की शर्तें अभी स्पष्ट नहीं हैं और यह भी जानकारी नहीं है कि चीन इसमें कैसे योगदान देगा। बता दें कि अमेरिका ने इस गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

जापान ने अगले माह से चीन समेत 12 देशों के लिए अपनी सीमा को खोलने का फैसला किया है। इन देशों में चीन के अलावा इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, मलयेशिया, ताइवान व अन्य देश शामिल हैं। वर्तमान में जापान की सरकार ने 159 देशों के नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने शुक्रवार को मैड्रिड और उसके आसपास के क्षेत्र के लिए आपातकाल की स्थिति की घोषणा करने पर विचार करने के लिए एक कैबिनेट बैठक बुलाई। यह बैठक मैड्रिड की एक अदालत द्वारा स्पेन की राजधानी और उसके उपनगरों में आंशिक लॉकडाउन लगाए जाने के सरकारी आदेश के बाद आयोजित की गई।

यूक्रेन में पिछले 24 घंटों में 5,804 मामले दर्ज किए गए। बृहस्पतिवार को 5,397 मामले दर्ज किए गए थे। यूक्रेन में कुल संक्रमितों की संख्या 2,50,538 हो गई है। मृतकों की संख्या 4,779 हो गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com