जर्मनी की कंपनी बिग रीप और नॉउ लैब ने मिलकर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक बाइक नेरा (NERA) को तैयार किया है. यह इलेक्ट्रिक बाइक कई मायनों में खास है. खास बात यह है कि यह दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड फंक्शनल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
नेरा (NERA) की खासियत….
– नेरा दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड फंक्शनल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है.
– इसके व्हील, रिम, फ्रंट सस्पेंशन फॉर्क, सीट से लेकर फ्रेम को 3D प्रिंटर से दोनों कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है.
– बता दें कि बाइक के एयरलेस टायर्स को काफी वृहद टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है.
– खास बात यह है कि नेरा में बड़े ही यूनिक व्हील दिए गए हैं जिनके डिजाइन भी बेहतरीन नजर आ रहे हैं. इसका डिजाइन भी हर किसी को आकर्षित कर रहा है.
-बाइक में फ्यूचरिस्टिक फ्रंट और रियर पैनल का उपयोग भी बखूबी हुआ है.
– इस नेरा बाइक में फॉर्कलेस स्टीयरिंग और कई ऐसे पार्ट्स का यूज किया गया है जो पहली बार किसी बाइक में आपको देखने को मिलने वाले हैं.
– इसके वजन की बात के जाए तो यह काफी हल्की बाइक है. इस बाइक का वजन 60 किलो है, हालांकि सामान्य बाइक का वजन 100 किलो से ज्यादा ही होता है. अतः इसे कोई भी नौजवान आसानी से उठा सकता है.
– अब बात करते है नेरा के हेडलाइट और बैक लाइट की. तो आपको बता दें कि इसमें एलईडी हैं जिन्हें कस्टमाइज भी किया जा सकता है.