दुनिया को महामारी कोविड-19 की जकड़न में आए दो साल पूरे होने में अब कुछ ही महीने रह गए हैं। अब अमेरिका, स्पेन, रूस, जापान और मिड्ल ईस्ट के कई देशों में कोरोना संक्रमण की नई लहर के संकेत मिल रहे हैं। इन देशों में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए डाटा के अनुसार वैश्विक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 19 करोड़ 65 लाख के पार चला गया है। वहीं अब तक कुल मरने वाले संक्रमितों की संख्या 41 लाख 90 हजार से अधिक है।
नए वैरिएंट्स के साथ आती है नई लहर
पहली लहर और दूसरी लहर का प्रकोप अधिकांश देश झेल चुके हैं, स्पेन में तो महामारी की पाचवीं लहर ने दस्तक दी है। 2019 के अंत में चीन के वुहान से निकले इस घातक कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुनिया भर में वैक्सीनेशन जारी है और अब तक 3,993,341,219 खुराकें दी जा चुकी हैं।
शुरुआत से ही कराह रहा अमेरिका
महामारी कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अब तक दुनिया के सभी देशों में सबसे खराब हालात अमेरिका के हैं। यहां अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,745,060 हो चुका है और 612,105 संक्रमितों की मौत हो गई। संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा स्थान भारत का है जहां अब तक 31,528,114 मामले आ चुके हैं। शुरुआत में दूसरे स्थान पर ब्राजील था। गुरुवार को 24 घंटों में ब्राजील में 42,283 नए मामले मिले हैं और 1,318 मौत हुई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक ब्राजील में 19.8 मिलियन से अधिक मामले आ चुके हैं वहीं मौत का आंकड़ा 554,497 हो गया है।
30 लाख से अधिक मामलों वाले देश हैं:-
ब्राजील (19,839,369), फ्रांस (6,142,282), रूस (6,138,958), ब्रिटेन (5,828,205), तुर्की (5,682,630), अर्जेंटीना (4,905,925), कोलंबिया (4,766,829), स्पेन (4,422,291), इटली (4,336,906), ईरान (3,826,447), जर्मनी (3,772,326) और इंडोनेशिया (3,331,206)।
एक लाख संक्रमितों से अधिक मौतों वाले देश हैं:-
मौतों के मामले अमेरिका के बाद ब्राजील का ही स्थान है। यहां अब तक 553,179 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
भारत (422,662), मेक्सिको (240,001), पेरु (196,214), रूस (154,403), ब्रिटेन(129,803), इटली (128,029), कोलंबिया (120,126), फ्रांस (111,951) और अर्जेंटीना (105,113)।