साइबर अपराधी मौजूदा समय में उपलब्ध सुविधाओं का गलत इस्तेमाल कर नित-नए स्कैम को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में स्कैम से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। यह मामला 2023 में दुनिया की सबसे बड़ी एडवर्टाइजिंग कंपनी डब्ल्यूपीपी (WPP plc) के सीईओ Mark Read से जुड़ा है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो साइबर अपराधियों ने डीपफेक टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर एक कॉल सेट अप की।
साल 2023 में दुनिया की सबसे बड़ी एडवर्टाइजिंग कंपनी डब्ल्यूपीपी (WPP plc) के सीईओ Mark Read हाल ही में स्कैमर्स का टारगेट बने।
एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो साइबर अपराधियों ने डीपफेक टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर एक कॉल सेट अप की, लेकिन साइबर अटैक को अंजाम न दे सके।
मार्क रीड के वॉइस क्लोन का हो रहा था इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो स्कैमर्स ने डब्ल्यूपीपी (WPP plc) के सीईओ Mark Read के वॉइस क्लोन का इस्तेमाल किया।
स्कैमर्स मार्क की झूठी आवाज के साथ सीनियर अधिकारियों के साथ एक माइक्रोसॉफ्ट टीम कॉल सेट अप करने जा रहे थे।
स्कैमर्स ने बनाया फेक वॉट्सऐप अकाउंट
स्कैमर्स ने Mark Read के नाम पर एक फेक वॉट्सऐप अकाउंट सेट किया। इसके लिए मार्क की उस फोटो का इस्तेमाल किया गया, जो पब्लिकली उपलब्ध थी।
इतना ही नहीं, मार्क के किसी एजेंसी हेड के साथ स्कैमर्स ने माइक्रोसॉफ्ट टीम्स कॉल अरेंज की। यह कॉल कंपनी के सीनियर अधिकारी, किसी एजेंसी के हेड और स्कैमर्स के बीच हो रही थी।
टीम्स मीटिंग के दौरान, वॉइस क्लोन और किसी दूसरे अधिकारी की यूट्यूब फुटेज का भी इस्तेमाल हुआ। इस दौरान स्कैमर रीड ऑफ कैमरा के साथ चैट फंक्शन का इस्तेमाल कर रहे थे।
स्कैमर की क्या थी चाल
स्कैमर इस कॉल के जरिए पर्सनल और पैसों की जानकारियों को पाना चाहते थे। स्कैमर टारगेट पर्सन को पर्सनल और पैसा निकालने के उद्देश्यों के साथ एक नया बिजनेस सेट अप करने को कह रहे थे।
हालांकि, वे अपनी इस चाल में सफल न हो सके।
Mark Read ने अपने सहयोगियों को चेतावनी दी है। उन्होंने WPP को साइबर अटैक के लिए चेताया है। उन्होंने कहा कि स्कैमर सीनियर लीडर्स को अपना टारगेट बना रहे हैं।
स्कैमर्स की चाल न हो सकी सफल
डब्ल्यूपीपी के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हमारे लोगों की सतर्कता के साथ इस स्कैम का शिकार होने से बचा गया। बता दें, डब्ल्यूपीपी एआई टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है।
इस टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी क्लाइंट के प्रोडक्ट्स की इमेज को दोबारा से क्रिएट करेगी। यह ग्राहकों के लिए एक बड़े लेवल पर किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal