दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह जहां पर होता है बिना दवाइयों के नपुंसकता का इलाज, जानकर जायेंगे चौंक

आज हम आपको एक ऐसी जगह बता रहें हैं। जहां पर लोगों की बीमारियां को सही करने के लिए उन्हें रखा जाता है मिट्टी के अंदर। ओर मिट्टी के अंदर रखकर बीमारियों को सही करने का यह तरीका पुराने समय से प्रचलित है। आज कल लोग इसे रेत स्पा से जान रहे है

रेत से होता है कई बिमारियों का इलाज –
आपको तो पता ही हैं कि गर्मियों के दिनों में रेत में पैर रखना भी मुश्किल होता है ,परन्तु मिश्र के रेगिस्तान में कई बीमारियों का इलाज इसी गर्म रेत से किया जाता है, यहां पर हड्डी संबंधी तथा नपुंसकता जैसे रोगों का निदान अच्छे से किया जाता है। वो भी इस प्रकिया से रेत से इलाज की इस प्रक्रिया में मरीज को बिना कपड़ो के रेत में गले तक जमीन में दबा दिया जाता है

खूब जमकर पिलाई शराब और उतार दिए सारे कपड़ें, उसके बाद की ऐसी हरकत जानकर जायेंगे दहल

15 मिनट तक रहते है गर्म मिट्टी में –
इस प्रकार की अवस्था में मरीज को 10 से 15 मिनट रोज करीब 9 से 10 दिन रहना होता है तथा इस इलाज में  मरीज को नहाने भी नहीं दिया जाता है। यह इलाज मिश्र में दकरूर पहाड़ी के पास सिवा नाम के रेगिस्तान में किया जाता है,  इस इलाज में ढाई से चार हजार तक का खर्च आता है और लोगों का कहना है कि उनको इस इलाज कराने से काफी राहत होती है जिसे इसकी मांग बढ़ती जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com