पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की गई सीज फायरिंग में सहारनपुर के लाल निशांत शर्मा शहीद हो गए। वह राजौरी सेक्टर में तैनात थे। जवान की शहादत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज शाम तक उधमपुर से वाया रोड सहारनपुर पहुुंचेगा। उधर जवान की शहादत के बाद परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

जनपद के न्यू शारदानगर निवासी नायक निशांत शर्मा 61RR(JAT) बटालियन में राजौरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में तैनात थे। जनवरी 2021 को पाकिस्तान की ओर से किए गए सीज फायर के उल्लघंन के दौरान हुई गोलीबारी में निशांत बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें कमांड हाॅस्पिटल उधमपुर लाया गया, जहां उन्हें आज सुबह अतिंम सांस ली।
अधिकारी जवान की शहादत की सूचना लेकर घर पहुंचे जहां बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि शहीद सैनिक नायक निशांत का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग द्वारा आज शाम तक उनके पैतृक आवास पर लाया जाएगा।
शहीद सैनिक के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही जवान की मां बेहोश हो गई। अन्य परिजनों को भी रो रोकर बुरा हाल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal