अमेरिकी अभिनेता Yaphet Kotto का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे। उन्होंने होमिसाइड: लाइफ ऑन द स्ट्रीट, ए स्पेस टैवलर इन एलियन, लिव एंड लेट डाई समेत कई फिल्मों में काम किया था। अभिनेता की पत्नी टैसी ने फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट करते हुए लिखा कि अभिनेता का सोमवार को निधन हो गया। मैं बेहद दुखी हूं और सदमे में हूं। हम दोनों ने 24 साल साथ गुजारे।
लिव एंड लेट डाई 1973 में बनी जेम्स बॉन्ड श्रंखला कि आठवीं फिल्म है जिसमें रोजर मूर ने पहली बार जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी। इस फइल्म में Yaphet Kotto सुपरविलेन के किरदार में थे।
Yaphet Kotto को उनके सपोर्टिंग रोल के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने द रनिंग मैन, कॉमेडी मिडनाइट रन में शानदार किरदार निभाए। इसके अलावा उन्होंने 1972 में आई फिल्म द लिमिट का लेखन और निर्देशन भी किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
