लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था और उनका टेस्ट हुआ था, आज टेस्ट की रिपोर्ट में योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
पॉजिटिव पाए जाने के बाद योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
