महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के भांडुप में एक अस्पताल में भीषण आग लगी है. आग की चपेट में आने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल आग बुझाई जा रही है और दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मुंबई के मेयर ने बताया, “आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है. इसे लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए. COVID संक्रमित 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है.” अस्पताल के बाहर अभी भी फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद हैं.
डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया, “आग की घटना में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है. कोरोना देखभाल अस्पताल में भर्ती 76 रोगियों के लिए बचाव अभियान चल रहा है. लेवल-3 या लेवल-4 की आग 12.30 बजे एक मॉल की पहली मंजिल पर लगी. घटनास्थल पर करीब 23 फायर टेंडर मौजूद हैं.”
गुरुवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के परिसर में आग लग गई. दमकल विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. खड़गपुर अग्निशमन स्टेशन के सूत्रों ने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया और उन्होंने कुछ ही देर में झाड़ियों में लगी आग पर काबू पा लिया. आईआईटी खड़गपुर के एक शिक्षक ने बताया कि शाम के समय परिसर में सूखी पत्तियों में आग लग गई. उन्होंने कहा, ”आग जहां लगी वहां से सभी भवन कुछ ही दूर हैं.”
ड्रीम्स मॉल स्थित सनराइज अस्पताल के मरीजो को भीषण आग के बाद आफ़न-फानन में नज़दीकी अस्पताल सहित मुलुंड के कोविड जंबो सेंटर में शिफ्ट किया गया. यहां अभी भी लगातार कोरोना मरीजो के परिजन आ रहे है और अपने रिश्तेदार की जानकारी ले रहे है. एक युवती यहां अपनी माँ के साथ अपनी नानी को ढूंढने आयी है. उनकी नानी कोरोना पॉजिटिव थी और उन्हें सनराइज अस्पताल में एडमिट कराया गया था. फिलहाल कोविड सेंटर के लोग पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृन्दावन की परिक्रमा कर लौट रही अलीगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी एक बस के ऊपर बैठे करीब आधा दर्जन लोग बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कम से कम छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मांट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.