पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज डीन जोंस की असामयिक मौत हो गई। आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा रहे जोंस को गुरुवार को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें नहीं बचाया जा सका। 59 वर्षीय जोंस बायो सिक्योर बबल में मुंबई के एक सात सितारा होटल में रह रहे थे।
1984 से 1992 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने वाले जोंस लंब समय से क्रिकेट का आंखों-देखा हाल सुना रहे थे।
टेस्ट में 46.55 की औसत से 11 शतक और 14 अर्धशतक के बूते उनके बल्ले से 3631 रन निकले थे। जबकि वन-डे में उन्होंने 46 पचासे और सात सैकड़े जड़कर छह हजार से ज्यादा रन बनाए थे। यहां भी उनका औसत 45 के करीब था।