पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की नापाक हरकतें कर रहा है।
इससे पहले पाकिस्तान ने राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से छोटे और बड़े हथियारों से गोलाबारी की गई। इसके साथ ही मोर्टार शेलिंग भी की गई। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।
बता दें कि आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना संघर्षविराम उल्लंघन का सहारा ले रही है। सीमा पार घाटी समेत पूरे प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिशें भी रची जा रही हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकी संगठनों पर जम्मू संभाग में हमला करने का दबाव बना रही है।
खासतौर पर जम्मू के चार जिलों में खून खराबा करने के लिए साजिश की जा रही है। इसके लिए कंडी इलाकों में खड़ी मक्की(मकाई की फसल) और बॉर्डर पर लगी धान की फसल की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ करने के लिए कहा गया है। वहीं घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal